
पौड़ी(आरएनएस)। राज्य सरकार के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शिक्षकों की तैनाती के दावे खोखले साबित दिखाई दे रहे हैं। इसकी हकीकत विकासखंड बीरोंखाल में देखने को मिल रही हैं। गेस्ट शिक्षक होने के बावजूद भी ब्लाक में प्रवक्ताओं के 35 पद, सहायक शिक्षक के 19 पद सालों से रिक्त चल रहे हैं। जिससे स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
ब्लाक प्रमुख राजेश कंडारी, जयेष्ठ प्रमुख कुलदीप नेगी ने बताया कि 12 राजकीय इंटर कालेज होने के बाद भी राइंका बीरोंखाल, राबाइंका बीरोंखाल, घोडियाना खाल, स्यूंसी, फरसाड़ी, बेदीखाल, बैजरों, भगवती तलिया, सैधार आदि विद्यालयों में प्रधानाचार्य के पद खाली चल रहे हैं। नौ हाईस्कूल थापला, पडिंडा, जिवई, घोडपाला मल्ला, डुलमोट विद्यालयों में प्रधानाचार्य के पद रिक्त हैं।