मतगणना कार्मिकों का कलेक्ट्रेट में प्रशिक्षण आयोजित

अल्मोड़ा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल संपादनार्थ मतगणना कार्मिकों का कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण आयोजित हुआ। बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण में इलेक्ट्रोनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट मैनेजमेंट सिस्टम (ईटीपीबीएमएस) से प्राप्त होने वाले डाक मतपत्रों की स्कैनिंग करने एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना करने के लिए नामित किए गए 60 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना की बारीकियां बताई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी एआरओ को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी पर मतगणना का बहुत महत्वपूर्ण दायित्व है। इसलिए सभी अधिकारी अपने कार्य को त्रुटि रहित एवं दिशा निर्देशों के अनुरूप ही संपादित करें। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट को सत्यापित करने को लेकर सभी दिशा निर्देशों का पालन करें तथा भारत निर्वाचन आयोग की सभी गाइडलाइन का अध्ययन अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में आपको जो दायित्व सौंपा गया है, उसे पूरे मनोयोग एवं कर्मठता से पूर्ण करें। नोडल अधिकारी डाक मतपत्र प्रशांत कुमार ने भी पोस्टल बैलेट संबंधी प्रक्रियाओं को विस्तार से बताया।