
रुद्रपुर(आरएनएस)। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने सोमवार को पन्तनगर के कुलपति से भेंट की। उन्होंने श्रम विभाग के तहत बढ़ाया गया दैनिक मजदूरों का वेतन विश्वविद्यालय द्वारा लागू करने पर कुलपति का आभार जताया। बेहड़ ने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों व ईकाईयों में वाह्य सेवादाता के माध्यम ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों की विभिन्न समस्याएं कुलपति के समक्ष रखीं। बेहड़ ने विश्वविद्यालय में कार्यरत स्टाफ नर्स लैब टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट के संबंध में वार्ता करते हुए कहा कि आपातकालीन ड्यूटी के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं। ठेकाकर्मियों की भांति ही इनके वेतन में भी एकरूपता लाते हुए वृद्धि करने की मांग की। साथ ही यूनिवर्सिटी के अन्य मुद्दों पर चर्चा की और समाधान के लिए आग्रह किया। इससे पूर्व पंतनगर के सफाई विभाग के कर्मचारियों ने विधायक तिलक राज बेहड़ का फूल मालाओं व पगड़ी पहनकर आभार जताया। जनादन सिंह, महेंद्र शर्मा, जगदीश कुमार, अतुल वर्मा, मनोहर बाल्मीकि, जुबैर खां, राजपाल सिंह, रामशरण पाल, रामदरश यादव, हरकेश, महेश राम, नागेन्द्र यादव, लीलाधर भट्ट, गौरव, मोनू आदि लोग उपस्थित रहे।





