मलबा आने से दो घंटे बंद रहा अल्मोड़ा-घाट-पनार राष्ट्रीय राजमार्ग

चम्पावत(आरएनएस)।  अल्मोड़ा-घाट-पनार राष्ट्रीय राजमार्ग में मलबा आने से रविवार शाम को दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। इस दौरान सैकड़ों वाहन फंस गए। जिससे यात्रियों को खासी दुश्वारी झेलनी पड़ी।रविवार शाम को करीब चार बजे मलबा आने से अल्मोड़ा-घाट-पनार राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। जिससे दो घंटे से अधिक समय तक वाहनों के पहिये थम गए। सड़क पर मलबा आने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। एनएच खंड के अभियंता जय प्रकाश और बाराकोट चौकी प्रभारी ने बताया कि मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई। जिससे वाहनों के लिए मार्ग को खोला गया। मलबा हटाने में एनएच खंड के अभियंता जय प्रकाश के साथ पुलिस टीम में बाराकोट चौकी प्रभारी अरविंद कुमार, कांस्टेबल प्रकाश सिंह बिष्ट और महेश कुमार शामिल रहे।