बदरीनाथ हाइवे पर वाहन पलटा, 3 यात्री घायल
चमोली(आरएनएस)। बदरीनाथ हाइवे पर शनिवार देर रात एक टैम्पो ट्रेवलर चमोली और पीपलकोटी के बीच अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। इस दुर्घटना में तीन यात्रियों को मामूली चोटे आई है। वाहन में 18 यात्री सवार थे। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। वाहन में सवार 14 अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार केदारनाथ से दर्शन कर बदरीनाथ जा रहा एक टेंपों ट्रेवलर शनिवार रात 9.30 चमोली कस्बा पार करने के बाद लगभग 200 मीटर आगे पीपलकोटी की ओर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। सूचना मिलते ही चमोली थाने से पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा और सड़क पर पलटे वाहन से यात्रियों को सुरक्षित निकला। वाहन में 18 यात्री सवार थे। वाहन पलटने से पिनाक, अमरीश, बिशा और पुष्पा निवासी अहमदाबाद को मामूली चोटे आई है। बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं । घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस के जरिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया। वाहन चालक ने बताया कि ब्रेक पेडल फेल होने के करण ब्रेक नहीं लगने पर उसने वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया था। जिससे वाहन सड़क पर पलट गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन और जेसीबी की मदद से हटाया गया।