
रुद्रप्रयाग। द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली का गौडार पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। पहले से ही मौजूद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने फूल और अक्षतों की वर्षा कर डोली का स्वागत किया गया। सोमवार को डोली गौंडार से मद्महेश्वर पहुंचेगी जहां सुबह 11.15 बजे मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। रविवार सुबह भगवान की डोली भक्तों के जयकारों के साथ राकेश्वरी मंदिर रांसी से गौंडार को प्रस्थान हुई। रांसी के साथ ही रास्ते में कई जगहों पर ग्रामीणों ने डोली पर पुष्प वर्षा की और सुख शांति का आशीर्वाद लिया। देर शाम डोली दूसरे पड़ाव गौंडार पहुंची। जहां डोली की पूजा अर्चना की गई। यहां ग्रामीणों द्वारा दर्शन कर आशीर्वाद लिया गया। आज सोमवार को डोली मद्महेश्वर मंदिर पहुंचेगी। जहां पूर्वाह्न 11.15 बजे शुभ लग्न में द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।