
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। सचिव गृह दिलीप जावलकर ने सोमवार को केदारनाथ धाम की यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों की सुविधा और अनेक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को केदारनाथ आने वाले यात्रियों के लिए सुगमता से दर्शन और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। जावलकर ने जिलाधिकारी सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे के साथ अब तक की गई यात्रा तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। जिला कार्यालय में बैठक के दौरान जावलकर ने निर्देश दिए कि तीर्थयात्रियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं। इसके लिए उचित प्रबंधन किए जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कतें न हो। धाम में दर्शन की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग के संवेदनशील क्षेत्रों में और भूस्खलन वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के साथ उचित प्रबंधन हों ताकि बारिश या अन्य स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही उन्हें जाम में न फंसना पड़े। यात्रियों की संख्या को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुधारने के भी निर्देश दिए।