03 दिवसीय किताब कौतिक का हुआ शुभारम्भ

अल्मोड़ा। रानीखेत नगर में तीन दिवसीय किताब कौतिक उत्सव का शुभारंभ शनिवार को मुख्य अतिथि केआरसी कमांडेन्ट संजय यादव द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व लेफ्टिनेंट जरनल एमसी भंडारी एवं अध्यक्षता छावनी परिषद के सीओ कृणाल रोहिल्ला ने की। इस मौके पर चिल्ड्रन्स एकेडमी सोनी द्वारा स्वागत गीत तथा जीजीआईसी स्कूल के बालिकाओं द्वारा स्वागत वंदना प्रस्तुत की गई। किताब कौतिक उत्सव में 70 हजार से अधिक किताबों का प्रदर्शन, लेखकों से बातचीत, बाल लेखन कार्यशाला, साहित्यिक परिचर्चा, नेचर वॉक, स्टार गेजिंग, साहित्यिक संध्या पर विगत 5 एवं 6 मई से कार्यक्रम किए जा रहे हैं। केआरसी कमांडेन्ट संजय यादव ने किताब कौतिक के इस उत्सव पर नगर वासियों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी शैक्षिक योग्यताओं के साथ साहित्यिक लेखन पर आगे आने की शुभकामनाएं दी। वहीं छावनी परिषद के सीओ कृणाल रोहिल्ला ने किताब कौतिक उत्सव के आयोजन पर कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य है कि कुमाऊं के सांस्कृतिक प्रोग्राम को प्रोत्साहन दिया जाए। इसके साथ ही कहा कि पढ़ने का कल्चर किताबों से दोस्ती करने का है। किताब कौतिक उत्सव का समापन 12 मई को होना है। किताब कौतिक उत्सव में दर्जनों लेखक एवं विशेष हिंदी साहित्यकार कवि पहुंच रहे हैं।