आशाओं ने पीपीई किट लेने से किया इंकार
चम्पावत। आशा कार्यकत्री संगठन ने पीपीई किट लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने पाटी में कार्यकत्री के साथ अभद्रता मामले में इंसाफ करने की मांग की। कहा जब तक डीएम और सीएमओ से वार्ता नहीं करते, तब तक पीपीई किट नहीं लिए जाएंगे। मंगलवार को सीएचसी लोहाघाट में एसडीएम, चिकित्सा अधीक्षक और आशा कार्यकत्रियों के बीच हुई वार्ता बेनतीजा रही। एसडीएम आरसी गौतम और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर ने कार्यकत्रियों से पीपीई किट लेने की अपील की। लेकिन कार्यकत्रियों ने इस बात से इंकार कर दिया। जिलाध्यक्ष सरस्वती पुनेठा के नेतृत्व में आशा कार्यकत्रियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण की ड्यूटी के दौरान उन्हें मास्क तक नहीं दिया गया। अब उन्होंने पूर्व निर्धारित ड्यूटी के अलावा कोरोना संबंधी ड्यूटी करनी छोड़ दी है। कहा कि इसी ड्यूटी को लेकर बीते दिनों पाटी प्रशासन ने एक आशा कार्यकत्री के साथ अभद्रता की थी। अध्यक्ष पुनेठा ने कहा कि जब तक डीएम और सीएमओ उनसे वार्ता कर आशा कार्यकत्री के साथ इंसाफ नहीं करते, तब तक पीपीई किट नहीं लेंगी। वार्ता में रीता सिंह, पदमा प्रथोली, रेखा पुजारी, मंजू राय, कमला मेहरा, लता वर्मा, पार्वती देवी, सुनीता देवी, लक्ष्मी जोशी, सरस्वती देवी, रीना सिंह, हेमा जोशी, विनीता पांडेय, गीता गिरी, शांति देवी, रेखा जोशी, बबीता भट्ट, गीता पंत, ममता जोशी, माहेश्वरी देवी, रेखा देवी, मौजूद रहीं।