छात्रवृत्ति की धनराशि हड़पने पर प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा

रुद्रपुर। पुलिस ने छात्रवृत्ति घोटाले में डॉ सुशीला तिवारी बीएड कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। एसटीआई छात्रवृत्ति घोटाले की पुष्टि होने पर एसएसआई कविंद्र शर्मा की ओर से मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि संस्थान में अध्यनरत छात्र- छात्राओं को धोखे में रखकर छात्रवृत्ति रजिस्टर में रसीदी टिकट में फर्जी हस्ताक्षर कर समाज कल्याण विभाग से प्राप्त छात्रवृत्ति धनराशि लगभग 474630 रुपए को हड़प कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। वहीं दूसरे मुकदमे में इसी विद्यालय के प्रबंधन पर लगभग 201780 रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने धारा 409, 420, 466, 467, 468, 471 में मुकदमा दर्ज किया है।

error: Share this page as it is...!!!!