लाखों रुपये के 21000 नेपाली लाइटर बरामद

रुद्रपुर(आरएनएस)।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नेपाल से तस्करी कर भारत लाए गए सिगरेट वाले लाइटर बरामद किए हैं। लाइटर का बाजार में मूल्य दो लाख दस हजार रुपये बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। सोमवार को थाना झनकईया पुलिस को सूचना मिली कि नेपाल सीमा से लगे गांव वनमहोलिया में झाड़ियों के पीछे नेपाल से लाया गया सामान छिपाया गया है। पुलिस ने मौके से सात कट्टों के अंदर 21 पेटीयां सिगरेट वाले लाइटर से भरी बरामद कीं। 21 पेटियों के अंदर 420 छोटे डिब्बे थे। डिब्बों के अंदर 21000 लाइटर हैं। इनकी कीमत दो लाख दस हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने लाइटर कब्जे में लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की तो ग्रामीणों ने सामान गांव के ही एक व्यक्ति का होना बताया। पुलिस ने बरामद सामान को अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम के सुपुर्द कर दिया है। टीम में एसआई मनोज सिंह देव, सरिता विश्वकर्मा, ताजुद्दीन मोजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!