अतिथि शिक्षकों के पद रिक्त न माने जाने से राशिसं में रोष

नई टिहरी(आरएनएस)। शिक्षक नेताओं ने कहा कि अतिथि शिक्षक व्यवस्था नितांत अस्थायी व्यवस्था है। जिसे न्यायालय ने भी अपने आदेश में इनके पदों को रिक्त माने जाने के लिए पूर्व में कहा है, लेकिन विभाग लंबी अवधि से दुर्गम क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों के हितों का ध्यान न रखते हुए अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त न माने जाने का बयान दे रहा है। जिसका राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी विरोध करती है। इस मामले में राजकीय शिक्षक संघ विभाग के खिलाफ आंदोलन के लिए मजबूर होगा। शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी कमलनयन रतूड़ी ने विभाग पर आम शिक्षकों को गुमराह करने का आरोप लगाया। शिक्षक संघ का कहना है कि शिक्षक एक माह से चुनाव प्रशिक्षण और अन्य चुनावी कामों में व्यस्त रहे।