पाण्डेखोला में तेंदुवे का आतंक
अल्मोड़ा।(हरीश त्रिपाठी)। नगर से सटे हुए पांडे खोला ग्रामीण और आसपास के क्षेत्रों के लिए तेंदुआ खतरा बना हुआ है। इस क्षेत्र में पिछले कई दिनों से तेंदुवे की चहलकदमी दिन दहाड़े देखी जा रही है। तेंदुआ पाण्डेखोला लोअर माल रोड के समीप के आबादी से लगते जंगल में शाम को रोज बैठा हुआ नजर आ रहा है तेंदुवे के इस प्रकार नजर आने से लोगों में भय व्याप्त है। शाम को इस सड़क पर काफी लोग घूमने जाते हैं तथा कभी भी तेंदुवा राह चलते लोगों तथा दो पहिया वाहन चालकों पर हमला कर सकता है तथा जनहानि की संभावना है। इस संबंध में जनप्रतिनिधि पूर्व में तेंदुआ पकड़ने की मांग वन विभाग के समक्ष रख चुके हैं। लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह मोनू का कहना है कि वन क्षेत्राधिकारी से बात हुई है और उनका कहना है कि वन विभाग द्वारा तुरन्त टीम भेजी जा रही है और यथासंभव कार्यवाही की जाएगी और तेंदुवे के आतंक से निजात दिलाई जायेगी।