आरटीई में प्रवेश के लिए चार हजार बच्चों ने किया आवेदन
रुद्रपुर(आरएनएस)। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए इस बार जिले में 6513 सीटें आरक्षित हैं। 21 अप्रैल तक प्रवेश के लिए चार हजार बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन किए। ऑनलाइन आवेदन के बाद बीईओ स्तर पर बच्चों के दस्तावेजों की ऑफलाइन जांच होगी। इसके बाद लॉटरी सिस्टम से बच्चों का चयन किया जाएगा। आरटीई के तहत हर वर्ष गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला दिया जाता है। इसके लिए निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखी जाती हैं। पिछले सत्र में जिले के करीब आठ बच्चों को आरटीई के तहत प्रवेश मिला था। प्रवेश मिलने के बाद शिक्षा विभाग बच्चों की फीस का खर्चा उठाता है। जिला परियोजना अधिकारी केएस रावत ने बताया कि आरटीई के तहत प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल तक निर्धारित की गई थी। इस बीच जिले के करीब चार हजार बच्चों ने आवेदन किया है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले बच्चों का बीईओ स्तर से ऑफलाइन दस्तावेजों की जांच के बाद लॉटरी के माध्यम से प्रवेश के लिए चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार जिले में आरटीई के तहत छह हजार से अधिक सीटें आरक्षित हैं।