
देहरादून(आरएनएस)। रेलवे मुरादाबाद मंडल के नये वरिष्ठ मंडल प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने दून रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत रूप से खड़े होने वाली ठेली और वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने समर सीजन को देखते हुए स्टेशन पर सभी यात्री सुविधाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। यात्रियों को सस्ते दरों पर जनता खाना उपलब्ध हो, इसके भी निर्देश दिए।वरिष्ठ मंडल प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शनिवार दोपहर स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी प्लेटफार्म पर स्टॉलों को देखा। स्टेशन के बाहर ठेली और वाहनों के अनाधिकृत ढंग से खड़े होने पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि अब समर सीजन शुरू हो गया है। स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही बढ़ रही है। स्टेशन की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ ही जनता खाना उपलब्ध करवाने को कहा। कहा कि स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। ट्रेनों की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। ओवर चार्जिंग करने वाले वेंडरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को कहा। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार, वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल, मुख्य टिकट प्रवेक्षक सुहेल खान आदि मौजूद रहे।





