आठ साल से निर्माण की राह देख रहा टाइगर फॉल संपर्क मार्ग
विकासनगर(आरएनएस)। पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण टाइगर फॉल संपर्क मार्ग लोक निर्माण विभाग की उपेक्षा का दंश झेल रहा है। आठ साल बीतने के बाद भी मात्र दो किमी इस मार्ग का डामरीकरण नहीं हो पाया है। इससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते कई पर्यटक टाइगर फॉल के दीदार किए बिना ही लौट रहे हैं। विदित है कि पर्यटकों की सुविधा के लिए आठ वर्ष पूर्व चकराता पीआरडी मोटर मार्ग से टाइगर फॉल तक दो किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण किया गया था। इस मार्ग से पर्यटकों व स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिल रही है। जो पर्यटक पैदल नहीं चल सकते, इस मार्ग से चलकर वह भी टाइगर फॉल का दीदार कर पाते हैं। लेकिन मार्ग की कटिंग के बाद से आज तक यह मार्ग पक्का नहीं हो पाया है। जिसके चलते इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं। मार्ग कच्चा और संकरा होने के कारण हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इससे कई पर्यटकों को डेढ़ किलोमीटर लंबा ट्रैक पर पैदल ही फॉल तक जाना पड़ता है। स्थानीय निवासी महावीर सिंह, ग्राम प्रधान सावरा जयवीर चौहान, दिनेश चौहान, रणवीर चौहान, अजित चौहान, नेपाल सिह आदि का कहना है कि पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है। वर्तमान में भी काफी पर्यटक इस विश्व प्रसिद्ध फॉल का दीदार करने आ रहे हैं, लेकिन मार्ग के खराब होने से कई बुजुर्ग पर्यटक बिना फॉल का दीदार किए ही वापस लौट जाते है। कहा कि लोक निर्माण विभाग चकराता के अधिकारियों को वह इस बारे में कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत करा चुके हैं, लेकिन सुध नहीं ली जा रही है। कहा कि जल्द इस मार्ग को पक्का नहीं किया गया तो टाइगर फॉल देखने आने वाले पर्यटकों कि संख्या में बड़ी कमी होगी। जिसका प्रभाव यहां के व्यवसाय पर भी पड़ेगा। उन्होंने लोनिवि से जल्द मार्ग को चौड़ा कर पक्का कराने की मांग की है।