उच्च शिक्षा की मार्कशीट सीजीपीए ग्रेड आधारित भी होगी

देहरादून(आरएनएस)। उच्च शिक्षा में भविष्य में छात्र-छात्राओं को मार्कशीट सीजीपीए ग्रेड आधारित भी मिलेंगी। इससे विदेशों में पढ़ाई के लिए जाने वाले छात्रों की समस्याएं दूर हो सकेंगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को सचिवालय में राज्य में होने वाली स्टेट आउटरीच कांफ्रेंस की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। सरकार के जानकारी में आया है कि उत्तराखंड के जो बच्चे विदेशों में पढ़ाई के लिए जाते हैं, उनके मार्कशीट पर शैक्षिक ग्रेडिंग प्रणाली का जिक्र नहीं रहता, जबकि विदेशों में सीजीपीए के जरिए शैक्षणिक प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाता है, इससे राज्य के युवाओं के सामने तकनीकी दिक्कतें आती हैं।
मुख्य सचिव रतूड़ी ने सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगोली को सभी विश्व विद्यालयों को भविष्य में मार्कशीट पर सीजीपीए ग्रेड भी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में यह भी बताया कि गया कि विदेश जाने के लिए वीजा और पासपोर्ट के सत्यापन की प्रक्रिया जटिल है। केंद्र से इसका सरलीकरण किए जाने का अनुरोध किया जाएगा। बैठक में सचिव दिलीप जावलकर, चंद्रेश कुमार, दीपेंद्र कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।
विदेशों में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडियों की समस्याओं के समाधान करने के लिए अगले माह 15 से 17 मई के बीच कांफ्रेंस हो सकती है। इसमें विदेश मंत्रालय के सचिव के साथ ही अन्य अफसर भी मौजूद रहेंगे। इसमें प्रवासियों के अभिभावकों को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि वीजा, पासपोर्ट के सत्यापन की प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं को दूर किया जा सके।