ग्रामीण ने अवैध पेड़ कटान का आरोप लगाया

बागेश्वर(आरएनएस)।  धरमघर रेंज के ससोला गांव में एक ग्रामीण ने अवैध रूप से लकड़ी काटने का आरोप लगाया है। ग्रामीण की शिकायत पर वन विभाग ने अवैध लकड़ी कब्जे में ले ली है। मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद ही विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।
रेंजर को लिखे पत्र में वन पंचायत ससोला के घनश्याम कांडपाल ने कहा है कि उनके गांव के ही शख्स ने जंगलात में अवैध रूप से हरे पेड़ों का कटान किया है। गाड़ी से अवैध पेड़ों का ढुलान किया जा रहा है। जब लकड़ी के बारे में जानने की कोशिश की तो आरोपी ने उससे भी अभद्रता की। उन्होंने वन विभाग से सरपंच के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने तथा ससोला वन पंचायत में काटे गए पेड़ों की जांच की मांग की है। इधर धरमघर रेंज के रेंजर प्रदीप कांडपाल ने कहा कि ग्रामीण की शिकायत के बाद विभाग ने लकड़ी अपने कब्जे में ले ली है। मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!