08/12/2020
अवैध रूप से बनाए जा रहे तीन निर्माण कार्य सील

नैनीताल। नगर में अवैध रूप से हो रहे निर्माण कार्यों के खिलाफ जिला विकास प्राधिकरण एक बार फिर सक्रिय नजर आ रहा है। सोमवार को डीडीए के सचिव पंकज उपाध्याय के निर्देशों के बाद टीम ने नगर के मल्लीताल स्थित चार्टन लॉज क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए जा रहे तीन निर्माण कार्यों को सील कर दिया। डीडीए के अवर अभियंता कमल किशोर जोशी ने बताया कि चार्टन लॉज में कामरान की ओर से अवैध रूप से आवासीय पक्का निर्माण किया जा रहा था। जिसे टीम ने मौके पर पहुंचकर सील कर दिया। इसके अलावा चार्टन लॉज के ही राजेंद्र के भवन का तृतीय तल और अनीता तिवारी का भूतल व प्रथम तल सील कर दिया। जोशी के अनुसार डीडीए की कार्रवाई आगामी दिनों में जारी रहेगी। इस दौरान पूरन तिवारी, महेश जोशी, केशर गोस्वामी, इरशाद हुसैन शामिल रहे।