सीसीटीवी में बाइक चोर कैद

रुड़की(आरएनएस)। तीमारदार की बाइक को पार्किंग स्थल से चोरी कर लिया गया। सीसीटीवी कैमरे में बाइक चोर कैद हो गया है। पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर चोर की पहचान करने में लगी है।गंगनहर कोतवाली को संघीपुर लंढौरा लक्सर निवासी सदुज्जमा ने बताया कि वह 30 मार्च को सुबह के वक्त बीएसएम तिराहा के पास एक निजी अस्पताल में अपने मरीज को देखने गए थे। मरीज को देखने के बाद वह पार्किंग स्थल पर पहुंचे तो उन्हें वहां पर अपनी बाइक नहीं मिली। सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर बाइक को एक चोर ले जाता हुआ दिखाई दिया था। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि सीसीटीवी वीडियो के आधार पर बाइक चोर की पहचान कर तलाश की जा रही है।


error: Share this page as it is...!!!!