विधायक हरीश धामी ने आपदा प्रभावित गांवों का किया दौरा, जाना लोगों का हाल

पिथौरागढ़। विधायक हरीश धामी ने मुनस्यारी के आपदा प्रभावित गांवों का दौरा कर प्रभावितों का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने सरकार पर तीखे प्रहार किए। कहा सरकार आपदा की मार सह रहे लोगों का दर्द भुला चुकी है। कड़ाके की ठंड में प्रभावितों को राहत कैंपों व टैंटों में रहना पड़ रहा है। बावजूद इसके सरकार उन्हें राहत पहुंचाने के झूठे दावे कर रही है। सोमवार को विधायक हरीश धामी ने बरम, लुमती, बगीचाबगड़, छोरी बगड़, बंगापानी सहित कई आपदा प्रभावित गांवों का दौरा किया। प्रभावितों ने इस दौरान अपनी समस्याएं विधायक के सामने रखीं। प्रभावितों का हाल देख विधायक धामी का दर्द छलक उठा। उन्होंने कहा प्रभावित किस हाल में अपना जीवन जी रहे हैं, सरकार को इसकी चिंता ही नहीं है। क्षेत्र में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। बावजूद इसके कई प्रभावित अब भी राहत कैंप व टैंटों की शरण में हैं। अब तक सरकार प्रभावितों को छत तक नहीं दे सकी। कहा सरकार व प्रशासन प्रभावितों को राहत पहुंचाने के दावे कर रहे हैं। लेकिन ये दावे महज सरकारी फाइलों तक सीमित हैं। कहा सरकार प्रभावितों के प्रति अपनी जिम्मेदारी भुला चुकी है। उन्होंने प्रभावितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। कहा वह अपनी जनता को राहत पहुंचाने के लिए हसंभव कोशिश करेंगे। उन्होंने एसडीएम को शीघ्र प्रभावितों की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।