पुरानी रंजिश में मशरुम व्यापारी को मारपीट कर किया घायल

काशीपुर(आरएनएस)। एक मशरूम व्यापारी ने पिता पुत्र के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दी तहरीर में मोहल्ला थानासाबिक निवासी देवकीनंदन यादव पुत्र बाबूराम ने कहा है कि 24 मार्च 2024 को वह अपने मोहल्ले में खड़ा था। इसी दौरान वहां पहुंचे कौशल यादव पुत्र पातीराम व विकास यादव पुत्र कौशल यादव आये और बिना वजह उसके साथ गालीगलौच करने लगे। गाली देने से मना करने पर दोनों पिता पुत्र ने उसे बेरहमी से मारा पीटा और उसके कपड़े तक फाड़ दिये। हमलावर पिता पुत्र ने उसे कनपटी पर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी है। ये दोनों पूर्व में भी उसके साथ मारपीट कर चुके हैं। उसने हमलावरों से अपने परिवार को जानमाल का खतरा बताया है। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।