23/03/2024
कमलदीप बने युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव
पिथौरागढ़(आरएनएस)। भारतीय युवा कांग्रेस उत्तराखंड की बैठक हुई। बैठक में नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य कमलदीप सिंह बिष्ट को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह जिम्मेदारी का कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करने के साथ ही कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचायेंगे। उन्होंने इस दौरान महासचिव बनने पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर करन माहरा, हरीश रावत, मयूख महर, हरीश धामी, भुवन कापड़ी, ललित फर्स्वाण, प्रदीप पाल, खजान गुड्ड, मनोहर टोलिया, अंजू लुंठी, ऋषेंद्र महर, महेंद्र लुंठी, प्रशांत भंडारी, मुकेश पंत, बंशीधर भट्ट, चंचल चौहान, शोभन कार्की ने खुशी जताई।