22/03/2024
इंदिरा आवास दिलाने का झांसा देकर 75 हजार ठगे

रुद्रपुर(आरएनएस)। इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर आजादनगर निवासी एक व्यक्ति से आरोपी ने 75 हजार 500 रुपये ठग लिए। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सुकेन राय पुत्र भद्र राय निवासी आजादनगर वार्ड 2 किच्छा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नौ फरवरी को उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना के देहरादून ऑफिस से बात कर रहा है। बताया कि उसका इंदिरा आवास आने वाला है। इसके लिए उसे फाइल व अन्य चार्ज देने पड़ेंगे। उन्होंने उसकी बात पर भरोसा कर उसके बताए बैंक अकांउट में 10 फरवरी को 75 हजार 500 रुपये जमा कर दिए। इसके बाद आरोपी 14 हजार रुपये की और मांग करने लगा, तब उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।