रुद्रपुर में दस हजार का इनामी गिरफ्तार

रुद्रपुर(आरएनएस)। लंबे समय से फरार चल रहे दस हजार के इनामी को एसटीएफ ने धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी के विरुद्ध कई मामले दर्ज है जिसमें नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी आदि शामिल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, उत्तराखण्ड आयुष अग्रवाल ने बताया कि अभियुक्त पंकज सिंह के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर जनपद पिथौरागढ़ में नवयुवकों से सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे धोखाधड़ी कर थाना क्षेत्र जौलजीवी से लगभग 70 लाख रुपये तथा पिथौरागढ़ व जाजरदेवल थाना क्षेत्रों आदि से लाखों रुपये की ठगी की गयी थी, अभियुक्तों द्वारा एक गैंग बनाया गया था जिसका लीडर पकड़ा गया अभियुक्त पंकज सिंह था। गैंग लीडर पंकज सिंह अपने 03 साथियों के साथ मिलकर सेना (आईटीबीपी, सीआरपीएफ, बीएसएफ) में नौकरी दिलाने के नाम पर जौलजीवी, पिथौरागढ़ व जाजरदेवल आदि क्षेत्रों नवयुवकों को गुमराह कर धनोपार्जन करते थे, इस गैंग के भय के कारण कोई भी जनता का व्यक्ति मुकदमा लिखाने की हिम्मत नही जुटा पाता था। जिस पर प्रभारी निरीक्षक जौलजीवी 16 फरवरी को को अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में एक मुकदमा थाना जौलजीवी में दर्ज करवाया था, तथा उत्तराखण्ड के कई और थानों में भी इस गैंग के सदस्यों के विरुद्ध ठगी व धोखाधड़ी के मुकदमें दर्ज हैं, तभी से अभियुक्त पंकज सिंह फरार चल रहा था। जिसपर हमारी टीम द्वारा लगातार काम किया जा रहा था कल रात्रि टीम को अभियुक्त के देहरादून में होने महत्वपूर्ण इनपुट मिला जिसपर टीम द्वारा रेड कर अभियुक्त को थाना राजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

error: Share this page as it is...!!!!