28/07/2020
डा. ललित जलाल को मिला बैस्ट रिसर्चर अवार्ड
अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में विज्ञान शिक्षक पद पर कार्यरत डॉ. ललित जलाल को रिसर्च गेटवे और श्री परमहंस एजूकेशन एडं रिसर्च फांउडेशन ट्रस्ट नई दिल्ली की ओर से छठे वार्षिक शोष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उनको यह पुरस्कार गांधी के नैतिक दर्शन की शिक्षा प्रणाली में समासामायिक प्रांसगिता पर बेस्ट रिसर्चर के रूप में दिया गया। उनको परमहंस एजूकेशन एडं रिसर्च फांउडेशन ट्रस्ट नई दिल्ली की ओर एक प्रमाण पत्र के साथ शील्ड, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उनको बेस्ट रिसर्चर अवार्ड मिलने पर प्रो. एनएस भंडारी, प्रो. पीडी जुयाल, प्रो. डीएस पोखरिया, प्रो. एसएस पथनी, राम चंद्र सिंह रौतेला, मदन भंडारी, जगदीश पांडे, प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पाठक समेत कई लोगों ने शुभकामनाएं दी।