आप नेता के भाइयों पर हमला करने वाले चार पर मुकदमा
हल्द्वानी(आरएनएस)। आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हरीश सिंह सिरोही उर्फ हर्ष के तीन भाइयों पर जानलेवा हमला करने के आरोप पर चार लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोरापड़ाव स्थित गाथीखाल निवासी हरीश सिंह सिरोही ने अपने 14 मार्च को कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी थी। आरोप था कि कुछ लोगों ने उनके भाई नरेश, पवन, संदीप को फोन करके बुलाया और रास्ते में धारदार हथियार से हमला कर दिया। भाइयों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। हमले में उनके भाई नरेश को गंभीर चोट आई है। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी मान सिंह राणा, नरेंद्र सिंह राणा और सोनू भट्ट समेत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मामले की मामले की जांच मंडी चौकी प्रभारी विजय मेहता को सौंपी गई है।