चुनावी तैयारी को भारतीय जनता पार्टी की प्रकोष्ठों की बैठक आयोजित

अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी की प्रकोष्ठों की बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय पाताल देवी में हुई। बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार ने प्रकोष्ठों की भूमिका विषय पर विस्तार से चर्चा की तथा उपस्थित विभिन्न प्रकोष्ठों के आए हुए संयोजकों सह-संयोजकों को आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के करणीय कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा सभी प्रकोष्ठों के संयोजकों और सह-संयोजकों को प्रत्येक बूथ में जाकर पूरी निष्ठा और से काम करने की आवश्यकता है। अपना-अपना काम ठीक कैसे हो उसकी चिंता करनी है, प्रत्येक बूथ में पिछले चुनाव से इस बार 10% अधिक वोट अपनी पार्टी के पक्ष में बढाने के लिए हर किसी कार्यकर्ता को अभी से चुनाव तक जी जान से जुटने की आवश्यकता है। अपने-अपने बूथ में बताए गए कार्य अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें। बैठकों में बूथ की चर्चा करनी है तथा शक्ति केंद्र में जाकर उस शक्ति केन्द्र के संयोजक से सम्पर्क कर अपनी उपयोगिता जहाँ हो सकती है वहाँ जाकर अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस बार 18 वर्ष के मतदाताओं का पहला वोट हमारी पार्टी को मिले इसकी चिन्ता अभी से हमको करनी है। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा तथा संचालन जिला महामंत्री ललित मोहन दोसाद व धर्मेंद्र बिष्ट ने की। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, दर्जा राज्य मंत्री लोकसभा प्रभारी सुरेश भट्ट, दर्जा राज्य मंत्री तथा लोकसभा संयोजक शिव सिंह बिष्ट, बंसी लाल कक्कड़, डॉ एस एस पथनी, कैलाश गुरुरानी, राजेंद्र बिष्ट, चंदन मेर, पवन शाह, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा, गोपाल चम्याल, पंकज भाकुनी, एडवोकेट प्रीति गोस्वामी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।