तारीख पर पहुंचे देहरादून के युवक को पीटा

हरिद्वार(आरएनएस)।  कोर्ट में तारीख पर पहुंचे देहरादून के युवक के साथ मारपीट कर दी गई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गयाहै। देहरादून के धर्मपुरी निवासी संदीप ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 12 फरवरी को रोशनाबाद कोर्ट कैंपस में पहुंचा था। उसका अपनी पत्नी से विवाद कोर्ट में विचाराधीन है। आरोप है कि उसकी पत्नी की ममेरी बहन कोर्ट में प्रेक्टिस करती है और उसने अपने अधिवक्ता साथियों के साथ मिलकर कोर्ट से निकलते ही उसके साथ मारपीट कर दी। यही नहीं गाली गलौज कर हत्या की धमकी दी। धमकाया कि वह फिर से कोर्ट तारीख पर पहुंचा तो गंभीर परिणाम भुगतना होगा। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

शेयर करें..