भैसियाछाना के मंगलता में लगाई पूर्व दर्जा मंत्री ने चौपाल, सुनी समस्याएं
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2024/03/alm-01-1-1-650x294.jpeg)
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2023/07/navneet-Banner_speed.gif)
अल्मोड़ा। जनता की चौपाल नाम से पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने मार्च माह से जनता के बीच उनकी समस्याओं को जानने के लिए खुली बैठकें करना प्रारम्भ किया है। बुधवार को पूर्व दर्जा मंत्री ने भैसियाछाना विकासखण्ड के मंगलता में चौपाल लगाई और लोगों की समस्याएं सुनी। मंगलता, लिंगुणता में स्थानीय लोगों ने बिजली, सिंचाई, मोबाईल कनेक्टिविटी एवं राशन कार्डों से सम्बन्धित अनेक समस्याएं बताई। जिसके क्रम में चौपाल से ही कर्नाटक द्वारा विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर विद्युत एवं सिंचाई तथा राशन कार्ड समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर विभागीय अधिकारियों ने भी अविलंब समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। खराब मोबाईल कनेक्टिविटी से मंगलता के निवासियों को हो रही दिक्कतों के समाधान के लिए उन्होंने महाप्रबंधक बीएसएनएल से बात की, जिस पर उनके द्वारा जल्द ही कनेक्टिविटी में सुधार की बात कही गयी। इसके साथ ही कर्नाटक ने मंगलता के निवासियों के लिए लोकसभा चुनाव के बाद गांव में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक वृहद स्वास्थ्य शिविर लगाने की भी घोषणा की। बिट्टू कर्नाटक को अपने बीच पाकर और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत देख ग्रामीण खासा उत्साहित नजर आए। इस जनता चौपाल में कर्नाटक के साथ सुधीर कुमार, भगवत प्रसाद, विनोद कुमार, दीपक पोखरिया, देवेन्द्र कर्नाटक,हे म जोशी के अलावा लिंगुणता ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह बिष्ट, नेहा रावत, दीपक चन्द्र भट्ट, विजय सिंह आदि सहित दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2023/07/navneet-Banner_speed.gif)