11/03/2024
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कार्य बहिष्कार जारी

बागेश्वर(आरएनएस)। विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकताओं का धरना सोमावार को भी जारी रहा। आंदोलित कार्यकर्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर नुमाईशखेत में बैठक की। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे। गर्भवती महिलाओं व नवजातों को पुष्टाहार भी नहीं मिल रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भगवती जोशी, बीना आर्या, राहिला तबस्सुम, देवकी रावल, चम्पा गोस्वामी, जया जोशी, सीमा साह, खष्टी देवी आदि मौजूद रहे।