
नई टिहरी(आरएनएस)। बीते शुक्रवार सुबह से लापता शिक्षक बाल गोविंद थपलियाल (41) का शव शनिवार को पुलिस व एसडीआरएफ ने स्थानीय लोगो की मदद से भिलंगना नदी से बरामद कर लिया है। जिसका पंचनामा भरकर पीएचसी पिलखी में पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अजय भट्ट विद्या मंदिर इंटर कालेज श्रीकोट में गणित विषय के पद पर तैनात 41 वर्षीय शिक्षक बाल गोविंद थपलियाल शुक्रवार सुबह घर से अचानक कही चले गए थे। उनकी स्कूटर बालगंगा डिग्री कालेज के पास खड़ी मिली। आशंका के चलते भिलंगना नदी में खोजबीन की तो उनकी स्कूटर की चाभी, चप्पलें व डायरी के साथ सुसाईड नोट नदी के किनारे पड़ा मिला। जिसके बाद उनके नदी में कूदकर आत्महत्या की संभावना प्रबल हो गई। पुलिस व एसडीआरएफ ने शनिवार सुबह उनका शव नदी से खोज निकाला।