
उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 10 मरीजों की मौत हो गई जबकि 560 नए संक्रमित मरीज के मामले सामने आए हैं राज्य में अब कुल मरीजों की संख्या 76893 हो गई है जिसमें से 69831 मरीज ठीक हो चुके हैं वर्तमान में 4994 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है रिकवरी रेट भी घटकर 90 फ़ीसदी पहुंच गया है स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलिटिन के अनुसार अभी 16946 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है जबकि राज्य में अब तक 1273 लोगों की मौत हो चुकी है।
देहरादून – 239
नैनीताल – 93
हरिद्वार – 48
चमोली – 40
अल्मोड़ा – 39
पौड़ी – 34
पिथौरागढ़ – 33
यूएसनगर – 21
टिहरी – 20
उत्तराकाशी – 18
रुद्रप्रयाग – 13
बागेश्वर – 13
चंपावत – 07