कोरोना वैक्सीन बुक करने के मामले में भारत टॉप पर

नई दिल्ली। पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना वायरस से जंग में विश्व के अधिकांश देश अपने-अपने स्तर पर अपनी तैयारियां कर रहे हैं। भारत ने भी अभी से ही वैक्सीन के उपलब्ध होने की स्थिति को लेकर पूरी तैयारी कर रखी है। भारत में कोरोना वैक्सीन की खरीद से लेकर भंडारण और वितरण तक का पूरा खाका तैयार है। अब तक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके मुताबिक कोरोना वायरस वैक्सीन की बुकिंग के मामले में भारत दुनियाभर में नंबर वन पर है। 30 नवंबर तक के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वैक्सीन की कन्फर्म डोज के बुकिंग के मामले में भारत दुनियाभर में शीर्ष स्थान पर है।