नशे में धुत युवकों ने की नाबालिगों के साथ मारपीट

नैनीताल। मल्लीताल से तल्लीताल की ओर जा रहे नशे में धुत कुछ युवकों ने यहां खड़े नाबालिगों के साथ मारपीट कर दी। बुधवार देर रात्रि हुए इस घटनाक्रम के चलते बाजार क्षेत्र में काफी हंगामा रहा। यही नहीं, कार सवार युवकों ने यहां खड़ी स्कूटी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त भी कर दिया। इधर, गुरुवार को पीडि़त पक्ष की ओर से मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी गई। इस बात की जानकारी मिलने पर दूसरा पक्ष भी कोतवाली पहुंच गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, हरिनगर तल्लीताल निवासी दो किशोर बुधवार रात मल्लीताल क्षेत्र के बाजार से खरीदारी कर रहे थे। उनकी स्कूटी सडक़ के किनारे खड़ी थी। इसी बीच तल्लीताल की ओर से तेज गति से आ रही कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इसमें स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। किशोरों ने इस बात का विरोध किया तो कार से कुछ युवक उतरे और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। नशे में धुत युवकों के समर्थन में बाजार के अन्य लोग भी आ गए। इस दौरान यहां जमकर हंगामा हुआ। किसी तरह दोनों किशोरों ने घटनास्थल से भागकर जान बचाई। इधर, गुरुवार को पीडि़त पक्ष की ओर से कार्रवाई की मांग को लेकर मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी गई। इस बात का पता चलने पर दूसरा पक्ष भी कोतवाली पहुंच गया, जहां दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई और करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। पुलिस ने बामुश्किल दोनों पक्षों को शांत किया। एसआई हरीश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।