मूसेवाला के घर गूंजेगी किलकारी: मार्च में बच्चे को जन्म देंगी गायक की मां चरण कौर

चंडीगढ़ (पंजाब)। दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। मूसेवाला की मां चरण कौर गर्भवती हैं और वे अगले महीने बच्चे को जन्म देंगी। इस बात की पुष्टि गायक के ताया चमकौर सिद्धू ने की।
मूसेवाला की मां चरण कौर ने आईवीएफ की मदद से गर्भ धारण किया है और वे मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। फिलहाल अभी तक सारे नतीजे पॉजिटिव हैं। इस कारण मूसेवाला के अभिभावक पिछले कई महीनों से नजर नहीं आए हैं और न ही वे अपने बेटे के प्रशंसकों से मिले हैं।
ताया चमकोर सिद्धू का कहना है कि वे परमात्मा से शुक्रगुजार हैं कि जल्द ही उनके घर नई खुशी का प्रवेश होने वाला है।
29 मई 2022 को मानसा के नजदीकी गांव जवाहरके में गायक मूसेवाला का अंधाधुंध गोलियां चलाकर बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था। गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ ने कत्ल की जिम्मेदारी ली है। उनके माता पिता बेटे के कातिलों को सजा दिलवाने के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!