ठंड के बावजूद सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया धरना

अल्मोड़ा। पर्वतीय क्षेत्रों से जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने की मांग को सर्वदलीय संघर्ष समिति मुखर है। मंगलवार को संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने धरना दिया। मौसम ठंडा होने के बावजूद सर्वदलीय संघर्ष समिति ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। जल्द डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी करने की मांग उठाई। धरना स्थल पर समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि लंबे समय से विभिन्न संगठन डीडीए समाप्ति को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस मामले में सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए हैं। इससे लोगों में रोष व्याप्त है। कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक सरकार के इस तानाशाही रैवये के खिलाफ संघर्ष समिति का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। यहां धरना प्रदर्शन में हेम चंद्र तिवारी, हेम चंद्र जोशी, ललित मोहन पंत, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, भारत रत्न पांडे समेत कई लोग मौजूद रहे।