12/02/2024
गुमशुदा किशोर को परिजनों के सुपुर्द किया

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर में गुमशुदा किशोर को पुलिस ने खोज निकाला है। पुलिस के मुताबिक बीती रविवार की रात एक महिला ने हेल्पलाइन 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी कि उनका बेटा शाहिल कहीं चला गया है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं सुराग नहीं लग पा रहा। हाईवे पेट्रोल टीम ने अपर अपर उपनिरीक्षक भुवन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने किशोर को ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया। महिला ने पुलिस का आभार जताया है। टीम में कांस्टेबल हेमन्त पटवाल, दीपक कुमार शामिल रहे।