आदि शंकराचार्य को लेकर टिप्पणी करने पर वाद दायर
हरिद्वार(आरएनएस)। फेसबुक आईडी में आदि शंकराचार्य के चेहरे पर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो लगाकर टिप्पणी करने कर भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में स्वामी धर्मदत्त के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किया गया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए शिकायतकर्ता के बयान के लिए 16 फरवरी 2024 तारीख मुकर्रर की गई। शिकायतकर्ता अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने बताया कि स्वामी धर्म दत्त महाराज ने अपनी फेसबुक आईडी पर आदि शंकराचार्य के चेहरे को हटाकर वहां पर देश के प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर गैर मर्यादित बयान में उन्हें चुनावी राम बताने का आरोप लगाया है।आगामी चुनाव को लेकर अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी टिप्पणी की।शिकायतकर्ता ने बताया कि कानूनी नोटिस का संतोषजनक जवाब नही मिलने पर स्वामी धर्मदत्त महाराज के विरुद्ध भावनाओं को भड़काने व आईटी एक्ट के मामले में वाद दायर किया गया है। मामले की सुनवाई के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करने के लिए 16 फरवरी 2024 नियत की गई है।