
चमोली(आरएनएस)। सड़क निर्माण सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर गैरसैंण एवं थराली की सीमा विनायक धार जंगल में लोगों का अनशन जारी है। कुंवर सिंह नेगी का आमरण अनशन चौथे दिन, चंद्रा दत्त का दूसरे दिन तथा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अवतार सिंह कोटवाल उर्फ पुजारी ने भी गुरुवार से अपने समर्थकों के साथ आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया है। अनशन स्थल पर ग्रामीणों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया। खंसर खीड़ा बधाण मित्र मंडली के अध्यक्ष शयन सिंह नेगी ने बताया कि वे विगत दो वर्षों से विनायकधार से इस सड़क निर्माण कश्वी नगर तक मिलने के लिए लगातार आंदोलनरत रहे हैं। पूर्व क्षेपंस एवं राज्य आंदोलनकारी एवं आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हरेन्द्र कड़ारी का कहना है कि शासन- प्रशासन के बेरूखी के कारण 50 वर्षों बाद भी सड़क आज मात्र 5 किमी थराली प्रखंड़ के कश्वीनगर नहीं मिल पायी है। कहा कि जब तक सड़क के संबंध में उन्हें प्रशासन से सकारात्मक आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर पूर्व क्षेपंस कुंवर सिंह नेगी, भवान सिंह रावत, पूर्व प्रधान चंद्र सिंह नेगी, जय सिंह, मुन्नी देवी, बलवंत सिंह, लक्ष्मण सिंह, पुष्कर सिंह आदि कई आंदोलनकारी मौजूद थे।