सत्यापन न कराने पर 26 लोगों का किया चालान

काशीपुर(आरएनएस)।  आईटीआई थाना पुलिस ने बाहरी क्षेत्रों से आकर बसे किराएदारों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया। इस दौरान किराएदारों का सत्यापन न कराने पर 26 किराएदारों और भवन स्वामियों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने कहा कि एसएसपी के निर्देश पर बाहरी राज्यों से आकर यहां किराए पर निवास कर रहे व्यक्तियों के सत्यापन के लिए वृहद अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को आईटीआई थाना पुलिस ने पैगा व खड़कपुर देवीपुरा क्षेत्र में किरायेदारों का सत्यापन किया। इस दौरान बिना सत्यापन के किराएदार रखने वाले 11 लोगों का धारा 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया। वहीं सत्यापन न कराने पर 15 भवन स्वामियों का भी कोर्ट चालान किया गया।