विजिलेंस के छापे में दस जगह बिजली चोरी पकड़ी

रुड़की(आरएनएस)।  ऊर्जा निगम देहरादून की विजिलेंस के एई हनुमान सिंह रावत, रोबिन सिंह मनोरिया, विकास कुमार, धनंजय कुमार व पुलिस निरीक्षक बीएस राणा की टीम ने क्षेत्रीय जेई अमजद अली के साथ खानपुर में ताबड़तोड़ छापे मारे। छापे में टीम को वहां जसवीर पुत्र सुखपाल की चाय की दुकान, रणधीर पुत्र जगपाल का भारी वजन तोलने वाला धर्मकांटा व विनोद पुत्र साहब सिंह की हलवाई की दुकान पर घरेलू कनेक्शन से बिजली जलती मिली। इनके अलावा खानपुर में सतीश कुमार पुत्र बाबूराम, तेजपाल पुत्र रघवीर सिंह, अंकुश पुत्र प्रेम सिंह, जौनी पुत्र राधे सिंह, अभिराम पुत्र हिरदे राम, राखी पत्नी सितम सिंह व सचिन कुमार की टेलिकॉम दुकान में कटिया डालकर हो रही बिजली चोरी भी टीम ने पकड़ी है। लक्सर के ईई एसके गुप्ता ने बताया कि जेई अमजद अली की तरफ से सभी दस लोगों के खिलाफ खानपुर थाने में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!