पिंडर घाटी के जंगलों में आग से वन संपदा राख

चमोली(आरएनएस)।  मध्य पिंडर रेंज थराली के गोठिंडा, जूनिधर के जंगलों में अचानक आग लगने से कई हेक्टेयर वन संपदा जलकर स्वा हो गई है और वन्य जीवों के जीवन पर भी संकट छा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग की टीमें लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन चीड़ का जंगल और खड़ी ढलान होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग गोठिंडा की ओर से कुनी के जंगलों में प्रवेश कर गई है। मध्य पिंडर रेंज थराली के वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाई जा रही है, जिनकी पहचान के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। चीड़ का जंगल और तीव्र ढलान होने के कारण आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग की टीमों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने बताया गोठिंडा और जूनिधर के जंगलों की आग बुझा ली गई है और देर शाम तक कुनी के जंगलों की आग पर भी काबू पा लिया जाएगा।