हंस फाउंडेशन के फायर फाइटर भी रोकेंगे फॉरेस्ट फायर
पौड़ी(आरएनएस)। हंस फाउन्डेशन के तत्वावधान में आयोजित वन अग्नि शमन रोकथाम परियोजना के तहत पौड़ी जिले के दो ब्लाक जयहरीखाल और द्वारीखाल में अभी तक 1031 फायर फाइटर बना लिए गए हैं। ये वॉलिंटर फायर सजीन में वनाग्नि पर रोकथाम के लिए वन महकमे की मदद करेंगे। यमकेश्वर ब्लाक में भी इसी योजना के तहत फाउंडेशन ने बेस लाइन सर्वे करा लिया है। हर फायर फाइटर को 5-5 लाख की धनराशि के बीमे से कवर भी किया गया है। हंस फाउन्डेशन के कम्यूनिटी डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट सतीश बहुगुणा ने बताया कि द्वारीखाल ब्लाक में फायर फायटरों को ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा की मौजूदगी में 80 फायर फाइटरों को अग्नि शमन किट उपलब्ध कराई गई। वनाग्नि पर प्रभावी अंकुश के लिए जन सहयोग भी लिया जा रहा है। हर ब्लाक में 100 पंचायतें ली जा रही हैं और पंचायत से कम से कम 5 फायर फाइटर बनाए जा रहे हैं। अभी तक यह आंकड़ा 1031 का हो गया है। वहीं ब्लाक प्रमुख महेन्द्र राणा ने कहा कि फाउन्डेशन पर्यावरण के साथ ही वनों को आग की मुहिम काफी बेहतर है। द्वारीखाल ब्लाक को इस योजना के लिए चयनित किया गया। इससे यहां जंगलों को आग से बचाने में काफी सहयोग मिलेगा। अपील की कि वे अधिक से अधिक सुरक्षा हेतु हमारे जन प्रतिनिधियों व ग्राम वासियों का भी इस में सहयोग लें।