मकर संक्रांति पर खुलेंगे आदिबदरी मंदिर के कपाट
चमोली(आरएनएस)। आदिबदरी मंदिर समूह के कपाट 15 जनवरी, मकर संक्रांति को प्रात: साढे चार बजे खुलेंगे। कपाट पौष माह में बंद रखने की परंपरा है मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलने के साथ ही यहां एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले आदिबदरी नाथ जी का महाभिषेक समारोह भी प्रारंभ हो जायेगा।
मंदिर परिसर में हुई बैठक में मंदिर समिति अध्यक्ष जेपी बहुगुणा ने बताया कि मंदिर के पुजारी चक्रधर थपलियाल के अनुसार मंदिर कपाट उद्घाटन के दिन एवं मुहूर्त के बारे में अवगत करते हुये उद्घाटन एवं महाभिषेक समारोह भव्य एवं धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान ढाई कुंतल गेंदे के फूलों से तोरण द्वार एवं मंदिर को सजाया जायेगा व ममंदलों एवं स्थानीय विद्यालयों के धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे तथा सात दिनों तक आचार्य नागेन्द्र तिवारी विष्णु पुराण कथा वाचन करेंगे। मंदिर परिसर में हुई बैठक में विभिन्न समितियों का गठन करते हुये गंगा सिंह एवं राजेन्द्र रावत को उपाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में महासचिव हेमेन्द्र कुंवर,बलवंत भंडारी, नंदा पंवार,गैणा सिंह, बसंत शाह, नरेश बरमोला, विजय चमोला, नवीन बहुगुणा, विरेन्द्र प्रभु, पंकज सती व लक्ष्मण नेगी आदि मौजूद रहे।