सुरक्षा कार्यों में रोजगार के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पंजीकरण हेतु शिविर होंगे आयोजित
अल्मोड़ा। मुख्य विकास अधिकारी आंकाक्षा कोंडे ने बताया कि कमांडेन्ट एसआईएस रीजनल ट्रेनिंग देहरादून ने अवगत कराया है कि सुरक्षा कार्यों में प्रशिक्षणोपरान्त रोजगार के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पंजीकरण हेतु जनपद के समस्त विकासखण्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड हवालबाग में आगामी 11 एवं 12 जनवरी, विकासखण्ड ताकुला में 13 जनवरी, विकासखण्ड लमगड़ा में 15 एवं 16 जनवरी, विकासखण्ड धौलादेवी में दिनॉंक 17 एवं 18 जनवरी, 2024, विकासखण्ड भैसियाछाना में दिनॉंक 20 एवं 22 जनवरी, 2024, विकासखण्ड ताड़ीखेत में दिनॉंक 23 एवं 24 जनवरी, विकासखण्ड सल्ट में 25 एवं 26 जनवरी, विकासखण्ड स्याल्दे में 27 जनवरी, विकासखण्ड भिकियासैंण में 29 जनवरी, विकासखण्ड द्वाराहाट में 30 एवं 31 जनवरी, 2024 एवं विकासखण्ड चौखुटिया में 01 फरवरी, 2024 को शिविर आयोजित किए जाएंगे।