नाबालिग को भगा ले गया आरोपी बिजनौर जिले से गिरफ्तार

देहरादून(आरएनएस)।   प्रेम के झांसे में नाबालिग को भगाकर ले गए आरोपी को पुलिस ने यूपी के बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से किशोरी को बरामद कर लिया गया। एसओ राजपुर जितेंद्र चौहान ने बताया कि थाने में किशोरी के पिता ने केस दर्ज कराया। कहा कि निखिल (23) पुत्र नृपेंद्र निवासी जलालपुर, थाना हीमपुर जिला बिजनौर उनकी बेटी को भगा ले गया। पुलिस ने 31 दिसंबर को केस दर्ज किया। आरोपी की तलाश करते हुए गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। उधर, पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। इसके बाद मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए जाएंगे।

शेयर करें..