बिजली का 1290 मीटर तार काटकर ले गए चोर

रुड़की(आरएनएस)। खानपुर क्षेत्र में बिजली की एलटी लाइन के तीन पोल पर लगा 1290 मीटर तार चोर काट ले गए। इससे कई गांवों की आपूर्ति ठप हो गई। क्षेत्रीय जेई ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए विभाग वहां नया तार लगा रहा है। खानपुर के मौहम्मदपुर खादर व आसपास के मथाना, अब्दुल रहीमपुर, सिकंदरपुर, कर्णपुर, रोहालकी गांव को 11000 केवी की एलटी लाइन से बिजली दी जाती है। बुधवार रात में इन गांवों की बिजली ठप हो गई। अगले दिन दोपहर तक बअिजली नहीं आई, तो ग्रामीणों ने बिजलीघर से संपर्क किया। वहां से बताया गया कि लाइन चालू है, लेकिन रास्ते में कहीं फाल्ट होने के कारण फीडर जीरो लोड दिखा रहा है। इसके बाद लोगों ने क्षेत्रीय जेई को सूचना दी। जेई ने टीम के साथ पेट्रोलिंग की, तो पता चला कि मौहम्मदपुर खादर के पास एलटी लाइन के तीन पोल पर लगा कुल 1290 मीटर तार काटकर चोरी कर लिया गया है। इसके बाद ईई लक्सर एसके गुप्ता के निर्देश पर जेई अश्विनी कुमार ने खानपुर थाने में तहरीर दी। एसओ विनोद थपलियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोर की पहचान की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!