पुलिस ने आठ जुआरियों का किया चालान

रुद्रपुर(आरएनएस)।  पुलिस ने जुआ खेलते आठ लोगों को रंगे हाथ पकड़ा है। मौके से 13 हजार रुपये भी बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जिले में जुआ व सट्टे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिए हैं। पुलिस ने सोमवार को नगर क्षेत्र के सुंदरपुर मार्ग एक पुलिया के पास से आठ लोगों को पकड़ा है। मौके से 52 ताश के पत्ते एवं 10860 रुपये माल फड तथा 3000 रुपये जमतलाशी में बरामद हुए। थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए लोगों में वार्ड नंबर 06 निवासी दुलाल बैरागी पुत्र कार्तिक बैरागी 63, वार्ड नंबर 7 निवासी भुवन दास पुत्र कन्हाई दास , वार्ड नंबर 06 निवासी मिलन शील पुत्र जगबंधु शील 50, वार्ड नंबर 07 निवासी रामू पुत्र कमल प्रसाद 36, वार्ड नंबर 07 निवासी तरुण दत्ता पुत्र मनीगोपाल दत्ता 48, वार्ड नंबर चार निवासी प्रदीप मंडल पुत्र अनिल मंडल 59, वार्ड नंबर 7 निवासी दिलीप शील पुत्र सतीश शील 39 तथा अधीर मंडल पुत्र देवेंद्र मंडल 35 निवासी आनंद खेड़ा वार्ड नंबर 2 को गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी। टीम में उप निरीक्षक मनोज प्रमोद कुमार अशोक कुमार तथा विनोद कुमार आदि शामिल रहे।

शेयर करें..