पाटी में होल्यारों ने बैठकी होली में मचाई धूम

चम्पावत(आरएनएस)। पाटी में पौष मास के बैठकी होली की रंग जमने लगा है। देर रात तक होल्यार विभिन्न राग फाग में बैठकी होली का गायन कर रहें हैं। मां वाराही सुगम संगीत की ओर रविवार को होल्यारों ने समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र भट्ट के आवास में होली का गायन। कार्यक्रम का शुभारंभ कमेटी के संरक्षक भगीरथ सोराड़ी और महेश चंद्र गहतोड़ी ने दीप प्रज्वलित कर किया। आंचल गहतोड़ी ने “गाइये गणपति जग बंदन….होली से किया। इसके बाद भुवन जोशी ने राग काफी में “भव भंजन गुण गाऊं…., महेश चंद्र गहतोड़ी ने राग काफी में” गणपति को भजले…., सुरेश चंद्र भट्ट ने राग काफी में ” शिव सुमिरन बिन जाना…., गोकुलानंद भट्ट ने राग काफी में “जटन विराजत गंगे…., सतीश चंद्र जोशी ने ” ज्योति से ज्योति…., कृतिका भट्ट ने ” ऐसा डमरु बजाया भोले नाथ….., ने होली का गायन किया गया। इस दौरान तबले में संगत सुरेश भट्ट, गोकुलानंद भट्ट,रितिक गहतोड़ी ने की। इस दौरान जगदीश टकवाल, जगदीश भट्ट,दीप जोशी, भगीरथ सोराड़ी, अक्षिता भट्ट, गीता भट्ट, पुष्पा भट्ट आदि मौजूद रहे।